Tuesday 3 January 2017

MDH

पाँचवी क्लास पास व्यक्ति ने खड़ा किया , अरबों का साम्राज्य !
 
 

 
टीवी पर अक्सर रोज रोज देखकर आज मन मे "महाशय धर्मपाल गुलाटी" के बारे मे जानने की इच्छा हुई। काफी पढ़ा इनके बारे मे , उनका संक्षिप्त परिचय यहाँ लिख रहा हूँ। 
महाशियाँ दी हट्टी ( Mahashian Di Hatti - MDH) किसी परिचय का मोहताज नहीं । बँटवारे के वक़्त दर-बदर हुये इस परिवार मे उस वक़्त एक 23 साल का लड़का भी सियालकोट से भारत आया। परिवार का पेट भरने के लिए तांगा चलाया, मगर गुजारा नहीं हुआ। हार कर तांगा छोड़ा और अपना पारिवारिक धंधा मसाले बेचना शुरू किया , और आज वही लड़का 94 साल का "जवान" हो चुका है । हम लोग अक्सर टीवी पर धर्मपाल गुलाटी (महाशय धर्मपाल गुलाटी) को देखकर मज़ाक मे कुछ बोल देते हैं लेकिन इनके संघर्षों ने इन्हे आज इस मुकाम पर पहुंचाया है । जिसके पीछे ना उच्च शिक्षा है ना बाप-दादा की दौलत। अगर इस सफलता के पीछे कुछ था, तो वो था, इनका संघर्ष, सादगी, ईमानदारी और मसालों की गुणवता । सामाजिक कार्यों मे भी अच्छा खासा यीगदान है इनका , करीब 20 से ज्यादा स्कूल,कॉलेज,हॉस्पिटल हैं।

 
 

 
 
 

1 comment:

  1. ऐसे लोगों का जीवन हमेशा प्रेरणा देता है ... जो खुद अपने दम पे समाज को दिशा देते हैं ... नव वर्ष की मंगल कामनाएं ...

    ReplyDelete

शादी-विवाह और मैरिज ।

आज से पचास-पचपन साल पहले शादी-ब्याह की परम्परा कुछ अनूठी हुआ करती थी । बच्चे-बच्चियाँ साथ-साथ खेलते-कूदते कब शादी लायक हो जाते थे , कुछ पता ...