Saturday, 15 December 2012

तनहा सा मकान

सूनी-सी  पगडण्डी के
दुसरे  छोर पर ,
वो  तनहा  सा मकान
खड़ा है संजोये अतीत के
कुछ हसीन लम्हे,
निस्तेज, निस्तब्ध ,सुनसान !
उसकी बूढी दीवारों पे
हरी काली सिवार ,
लिपटी है लिए,
मिलन बिछोह के निशान .
टूटकर झूलता वो दरवाजा ,
किसी ने थामकर जिसे ,
गुजारे थे इन्तजार के
वो बोझिल लम्हे तमाम
-विक्रम 

14 comments:

  1. वाह......
    बेहद कोमल अभिव्यक्ति.
    अनु

    ReplyDelete
  2. बहुत बढ़िया अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  3. तन्हा मकान ... और उसका दरवाजा जिस पर खड़े हो किसी ने वक़्त बिताया था इंतज़ार में ... बहुत सुंदर रचना ।

    ReplyDelete
  4. "उसकी बूढी दीवारों पे
    हरी काली सिवार,
    लिपटी है लिए,
    मिलन बिछोह के निशान"

    ReplyDelete
  5. बहुत सुन्दर और मर्मस्पर्शी रचना..

    ReplyDelete
  6. कितनी यादें हैं बाबस्ता उस तन्हा मकां के साथ ...
    मर्म को छूती हुई रचना ...

    ReplyDelete

  7. टूटकर झूलता वो दरवाजा ,
    किसी ने थामकर जिसे ,
    गुजारे थे इन्तजार के
    वो बोझिल लम्हे तमाम…

    वाऽह !
    बहुत खूब !

    विक्रम जी
    सुंदर कविता

    शुभकामनाओं सहित…

    ReplyDelete
  8. सूनी-सी पगडण्डी के
    दुसरे छोर पर ,
    वो तनहा सा मकान
    बहुत सुन्‍दर रचना है आपकी विक्रम जी।

    ReplyDelete
  9. सूनी-सी पगडण्डी के
    दुसरे छोर पर ,
    वो तनहा सा मकान

    बहुत सुन्‍दर रचना। विक्रम जी

    सुन्‍दर आलेखन के लिए ढेरों शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  10. बहुत सुंदर कोमल भावभीनी प्रस्तुति ।

    ReplyDelete
  11. आपकी इस कविता के ज़रिए ये तन्हा सा मकान बहुत कुछ कह रहा है।।।

    ReplyDelete
  12. टूटकर झूलता वो दरवाजा ,
    किसी ने थामकर जिसे ,
    गुजारे थे इन्तजार के
    वो बोझिल लम्हे तमाम
    वाह . बहुत उम्दा,सुन्दर व् सार्थक प्रस्तुति . हार्दिक आभार आपका ब्लॉग देखा मैने और कुछ अपने विचारो से हमें भी अवगत करवाते रहिये.

    ReplyDelete
  13. आज का यह तन्हा मकान कभी आबाद था
    सुंदर अभिवयक्ति की आपने

    ReplyDelete

शादी-विवाह और मैरिज ।

आज से पचास-पचपन साल पहले शादी-ब्याह की परम्परा कुछ अनूठी हुआ करती थी । बच्चे-बच्चियाँ साथ-साथ खेलते-कूदते कब शादी लायक हो जाते थे , कुछ पता ...